Breaking News

फूड स्टॉल पर खिला रहे सड़ा चिकन, एक युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई. मुंबई में फुटपाथ पर लगे फूड स्टाल पर परोसा जाने वाले खाना जानलेवा बनता जा रहा है. पिछले 15 दिनों में फूड स्टॉल पर खाना खाने से दो घटनाओं में 30 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग ( Food Poisoning)  के शिकार हो गए. मानखुर्द के जय महाराष्ट्र नगर, हनुमान चाल में फूड स्टॉल पर चिकन के नाम पर लोगों को सड़ा चिकन खिला दिया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. फूड प्वाइजनिंग की दो घटनाएं होने के बाद भी बीएमसी अवैध रूप से चल रहे इन फूड स्टॉल पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. (Rotten chicken being fed at a food stall, a young man died, two accused arrested)
 3 मई को ट्रांबे इलाके में लगाए गए अवैध फूड स्टॉल पर करीब 15 लोगों ने चिकन शोरमा खाया था. इनमें से कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई. लोगों को उल्टी दस्त, पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन्हें लोगों में एक युवक प्रथमेश भोसके की तबीयत बिगड़ने पर केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार उसकी मौत हो गई. इससे पहले गोरेगांव पूर्व सैटेलाइट टॉवर के पास फूड स्टॉल पर चिकन शोरमा खाने से 15 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए थे.
प्रथमेश के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फूड स्टॉल लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आनंद कांबले और मोहम्मद अहमद रजा शेख है. मुंबई के फुटपाथ पर बड़े पैमाने पर फूड स्टॉल पर खाना पका कर लोगों को परोसा जाता है. होटल की अपेक्षा फूड स्टॉल का खाना सस्ता होता है इसलिए लोग वहां खाकर पेट की आग शांत करते हैं. सस्ता खाना खिलाने वाले यह फूड स्टॉल घटिया खाद्य सामग्री का इस्तेमाल करते हैं जो जानलेवा साबित हो रही है.

Related Articles

Back to top button