महाराष्ट्र में बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम कल
उत्तर प्रदेश 10वीं, 12 वीं का रिजल्ट 9 जून को

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 8 जून यानी कल घोषित (Maharashtra 12th Board results) करने की घोषणा की है. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि बारहवीं का परिणाम एक सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा. उससे उलट बोर्ड ने 8 जून को ही परीक्षा परिणाम की तारीख घोषित कर दी. परीक्षा रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है.
कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की पूरी पढ़ाई ऑनलाइन घर से हुई थी लेकिन परीक्षा ऑफलाइन ली गई थी. बोर्ड ने कहा कि रिजल्ट 8 जून दोपहर 1.00 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जाकर देखा जा सकता है. इसके अलावा https://msbshse.co.in, hscresult.mkcl.org, mahresult.nic.in इन वेबसाइटों पर भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश का परीक्षा परिणाम 9 जून को
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9 जून को कक्षा 10 और 12 वीं के रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 9 जून को दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित किया जाएगा. कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र इस वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, UPMSP परिणाम 2022 results.upmsp.edu.in पर भी देखा जा सकता है.




