प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई डूबती नाव में मचे हाहाकार की कहानी, 30 मिनट बाद पहुंची रेस्क्यू टीम
बोट दुर्घटना मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई से एलिफेंटा जाने वाली नाव नीलकमल आज शाम उरण के पास डूब गई. इस नाव पर 114 लोग सवार थे. नाव में सवार यात्रियों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड मौके पर पहुंच कर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसमें 97 लोगों को बचा लिया गया. पानी में डूबे पांच लोगों की तलाश की जा रही है. जिनमें महिलाएं और बच्चे हैं. अब तक 13 की मौत हुई है. जबकि 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में 7 पुरूष 4 महिला और 2 बच्चे हैं. डूबती नाव से बचाए गए प्रत्यक्षदर्शियों ने नाव में मचे हाहाकार की जो कहानी बयां की है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है. (Eyewitnesses told the story of the chaos in the sinking boat, the rescue team arrived after 30 minutes)
यह दुर्घटना 18 दिसंबर को शाम 5.15 बजे एक निजी नाव नीलकमल एलिफेंटा जाते समय उरण के पास नेवी द्वारा एक स्पीड बोट का ट्रायल करते समय हुई. स्पीड बोट में बोट बनाने वाली कंपनी के दो सदस्य और नेवी का एक जवान सवार थे. स्पीड बोट से नियंत्रण छूटने के बाद नीलकमल से टकराई गई. जिसके बाद भीषण हादसा हो गया.
नाव में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि’ मैंने इस नाव को गेटवे ऑफ इंडिया से 3.30 बजे पकड़ा था. हम लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे. तभी वो स्पीड बोट आई और हमारी बोट से टकरा गई. उस वक्त पायलट ने हमें लाइफ जैकेट पहनने के लिए भी कहा. मैं नाव के ऊपर था, जब तक मैं नीचे आकर लाइफ जैकेट पहनता तब तक पूरी नाव पर पानी आ गया. नाव उलट गई थी. मैं नाव के ऊपर वापस चला गया. करीब 15 मिनट तक तैरता रहा. तब तक दूसरी नाव आ गई और उस नाव ने मुझे बचाया गया.
आधे घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू टीम
करीब आधे घंटे बाद रेस्क्यू टीम आई. लेकिन जो नावें वहां से गुजर रही थीं उनमें से एक 15 मिनट के भीतर आ गई. स्पीड बोट में 8 से 10 लोग सवार थे. मैं सोच रहा था कि वो टक्कर मारेंगे, तभी वो स्पीड बोट आई और टकरा गई. स्पीड बोट टकराने के बाद बोट डूबने लगी. हाहाकार मच गया. नाव में महिलाएं, छोटे बच्चे भी सवार थे. सभी चीख रहे थे चिल्ला रहे थे. कुछ लोग लाइफ जैकेट भी नहीं पहन पाए और डूब गए.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे इस हादसे से व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
येलो गेट पुलिस दर्ज कर रही एफआईआर
इस हादसे की जांच येलो गेट पुलिस कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया हादसे के जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की जा रही है.