Breaking Newsदिल्लीदेश

अरुणाचल प्रदेश में 8 भाजपा उम्मीदवारों की जीत!

भाजपा प्रवक्ता का दावा, भाजपा उम्मीदवारों के सामने किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal pradesh) में विधानसभा का भी चुनाव कराया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (pema khandu) और  उपमुख्यमंत्री चाउना मीन (Chawona Main)  के अलावा 6 अन्य भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीतने में कामयाब रहे. ( 8 BJP candidates win in Arunachal Pradesh!)
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 27 मार्च को नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के 60 में से 8 उम्मीदवारों के सामने  किसी विरोधी प्रत्याशियों ने पर्चा ही नहीं भरा. भाजपा प्रवक्ता के दावे पर चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अभी नामांकन पत्रों की जांच चल रही है. उसके बाद हु इस बारे में स्पष्ट होगा. आयोग  के अधिकारी ने कहा कि इस दावे की पुष्टि के लिए 30 मार्च तक इंतजार करना होगा.
 गौरतलब हो कि देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाना है. अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के साथ प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले 8 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का दावा किया गया.
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के प्रवक्ता तेची नेचा ने कहा कि हम यह पुष्टि करते हैं कि  मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चाउना मीन सहित चुनाव लड़ने वाले छह अन्य भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. उनकी सीटों के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन तक किसी अन्य ने नामांकन ही नहीं दाखिल किया.
भाजपा प्रवक्ता के दावे पर अरुणाचल प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही पुष्टि कर पाएंगे कि कोई उम्मीदवार निर्विरोध जीता है या नहीं. उन्होंने कहा, हम इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि बुधवार तक दाखिल किए गए सभी नामांकनों का विवरण अभी भी राज्य के सभी हिस्सों से आ रहा है. नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार तक होगी और उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख शनिवार को है. उसके बाद ही यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है अथवा नहीं.

Related Articles

Back to top button