मुंबई में भारी बारिश, सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवाएं थमी, स्टेशनों पर भारी भीड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवा ठप हो गई. मध्य रेलवे की अप और डाउन सेवाओं के बंद होने से सभी स्टेशनों पर भारी जमा हो गई है. पिछले ढ़ाई घंटे से लोकल सेवा बंद है. ऑफिस से घर के लिए निकले नौकरीपेशा लोग स्टेशनों पर ही फंस कर रह गए हैं. चेतावनी को देखते हुए बीएमसी ने 26 सितंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. (Heavy rains in Mumbai, Central Railway local services halted, huge crowd at stations)
आईएमडी ने बुधवार शाम से 26 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है. शाम से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया है. सेंट्रल रेलवे के अनुसार भांडुप, विक्रोली और कांजूरमार्ग में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इससे लोकल सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं.

मुंबई के साथ ही ठाणे, कल्याण,पालघर, रायगड के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भांडुप विक्रोली ट्रेक पर इतना अधिक पानी भर गया कि नदी में परिवर्तित हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बारिश का प्रभाव बना रहेगा.
बीएमसी अलर्ट पर
मुंबई में हो रही भारी के कारण मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगरानी ने अपने वार्ड अधिकारियों को वार्ड कर्मचारियों के साथ तैनात रहने का आदेश दिया है. भारी बारिश से किसी भी आपदा से निपटने के लिए वार्ड की सभी एजेंसियों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.