चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष
आशीष शेलार को मुंबई अध्यक्ष की जिम्मेदारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने पार्टी स्तर पर भी परिवर्तन किया है. भाजपा ने चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule Maharashtra BJP President) को महाराष्ट्र भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि एड. आशीष शेलार को मुंबई का अध्यक्ष चुना गया है. शिंदे- फडणवीस सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. इसमें चंद्रकांत पाटिल को मंत्री बनाया गया है. इसलिए चंद्रशेखर बावनकुले को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है.
राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार के अस्तित्व में आने के बाद जहां राजनीतिक समीकरण बदल गया है, वहीं आगामी समय में महानगरपालिका,जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं. इस बात पर चर्चा हुई कि ऐसे क्षेत्रीय पदों के लिए संगठनात्मक कौशल और अनुभव की आवश्यकता होगी. महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए आशीष शेलार का नाम कल तक चर्चा में था. लेकिन अब चंद्रशेखर बावनकुले को चुना गया है. प्रदेशाध्यक्ष पद की रेस चंद्रशेखर बावनकुले ने जीत लिया है.
मुंबई महानगरपालिका चुनाव को ध्यान में रख कर आशीष शेलार को मुंबई अध्यक्ष चुना गया है. इस पद पर मंगल प्रभात लोढ़ा को भी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसलिए इस पद पर आशीष शेलार को चुना गया है.