Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

ऑडियो प्रकरण संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज

वाकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महिला को कथित तौर पर धमकी और गाली गलोज देने के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ वाकोला पुलिस (case filed against sanjay raut in audio case) ने केस दर्ज किया है. हालांकि राउत के दर्ज केस आईपीसी की धारा 507 के तहत दर्ज किया गया जो गैर संज्ञेय है.

पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में फोन पर बातचीत का ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति महिला को धमकी और अश्लील भाषा का उपयोग करते देखा सुना जा सकता है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि यह आवाज संजय राउत की है.सोमैया ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी. अब राउत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है=

पुलिस ने संजय राउत ने बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है. पत्राचाल मामले में महिला स्वप्ना पाटकर ईडी के समक्ष गवाही दी थी. महिला का दावा है कि उसके बाद से संजय राउत उसे लगातार धमका रहे हैं. 17 सेकेंड के इस ऑडियो में 27 बार अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है.

किरीट सोमैया ने कहा कि संजय राउत कई बार मुझे भी धमकी दे चुके हैं इसलिए मुझे महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता थी. हमने पुलिस से महिला को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी. पुलिस महिला को सुरक्षा प्रदान करने वाली है. सोमैया ने कहा कि हमारी बात महिला आयोग से भी हुई है उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. संजय राउत का महिला को धमकी वाले ऑडियो पर राज्य सरकार ने भी पुलिस से प्रकरण को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है.

 

Related Articles

Back to top button