Breaking News

धारावी में अवैध मस्जिद तोड़ने गए मनपा के वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस की सख्ती के बाद मस्जिद कमेटी ने मांगा अवैध निर्माण हटाने 5 दिन की मोहलत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. धारावी (Dharavi) में अवैध मस्जिद तोड़ने गए मुंबई महानगरपालिका के वाहनों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा तोड़ फोड़ किए जाने के बाद तोड़क कार्रवाई रोक दी गई, हजारों की संख्या में जमा भीड़ ने धारावी पुलिस स्टेशन का घेराव कर नारेबाजी की. हालांकि अब महबूब -ए- सुबहानिया मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने मनपा उपायुक्त जोन 2 को पत्र लिख कर स्वयं अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पांच दिन की मोहलत मांगी है. (Bmc vehicles which went to demolish illegal mosque in Dharavi were vandalized, after police’s strictness the mosque committee asked for 5 days time to remove the illegal construction)

बीएमसी जोन 2 के उपायुक्त की तरफ से कहा गया है कि धारावी में 90 फीट रोड मस्जिद के अतिक्रमित निर्माण को स्वयं हटाने के लिए ट्रस्टियों ने चार से पांच दिन का समय मांगा है.बीएमसी द्वारा जारी बेदखली नोटिस के बाद ट्रस्टियों द्वारा लिखित अनुरोध प्रशासन द्वारा स्वीकार कर लिया गया,‌

बीएमसी ने धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमित मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए संबंधितों को नोटिस जारी किया था. साथ ही इस नोटिस के मुताबिक कार्रवाई भी की गई.

 

संबंधितों द्वारा स्वयं निर्माण हटाने का लिखित अनुरोध करने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है. मनपा प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रस्टियों को भी तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमित निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिद 25 साल पहले बनाई गई थी. जिसे अब उपर बढ़ाया गया है. धारावी में चार से मंजिला घर अवैध रूप से बनाए गए हैं. बीएमसी जी उत्तर विभाग के अधिकारी पैसे लेकर अवैध निर्माण पर कोई एक्शन नहीं लेते. लेकिन मस्जिद को तोड़ने पर आमादा है. बीएमसी को मस्जिद का निर्माण पहले ही रोकना चाहिए थे. मस्जिद का काम पूरा होने के बाद क्यों तोड़ा जा रहा है.

अडानी इंटरप्राइजेज पूरे धारावी का रिडेवलपमेंट कर रहा है. यहां के सभी झोपड़ों को तोड़ा जाना है. मस्जिद भी टूटती. फिर अकेले मस्जिद पर तोड़क कार्रवाई क्यों की जा रही है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि धारावी में लैंड जिहाद कर मस्जिद बनाई जा रही है. जब मनपा उसे तोड़ने जाती है तो उद्धव ठाकरे की पार्टी उभाठा और कांग्रेस के नेता मुस्लिमों को उकसा कर दंगे भड़काना की साज़िश रच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button