Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मंत्रालय आणि विधिमंडल पत्रकार संघ के नये अध्यक्ष प्रमोद डोईफोडे

दो वर्ष के लिए काम करेगी नई कार्यकारिणी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मंत्रालय आणि विधिमंडल पत्रकार संघ  (Mantralay Ani Vidhimandal Vartahar Sangh Election) चुनाव में प्रमोद डोईफोडे अध्यक्ष  pramod Doifode elected as a president) चुने गए हैं. प्रमोद डोईफोडे को 78 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए अन्य उम्मीदवारों में राजाभाऊ आदटे 49 वोट और दिलीप जाधव को 28 वोट मिले.

कार्यवाह पद के लिए प्रवीण पुरो ने जीत हासिल की है. पुरो को 85 और मिलिंद लिमये को 71 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे. 58 वोट पाकर महेश पवार विजयी रहे. पांडुरंग मस्के 41, राजेन्द्र थोरात 30, नेहा पुरव को 29 वोट प्राप्त हुए.

कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद यादव चुने गए. यादव को 67 वोट, प्रवीण राऊत 50, किशोर आपटे को 36 वोट मिले. कार्यकारिणी सदस्यों में आलोक देशपांडे, कमलाकर वाणी, खंडूराज गायकवाड़, भगवान परब चुने गए.

 

Related Articles

Back to top button