अंग्रेजी नामों का सफाया, मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के बदलेंगे नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला राज्य की महागठबंधन सरकार ने कुछ महीने पहले कैबिनेट बैठक में लिया था. इसमें सेंट्रल रेलवे के 2, वेस्टर्न रेलवे के 2 और हार्बर रेलवे के 3 स्टेशनों के नाम बदलने के फैसले को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी, इसके बाद मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के प्रस्ताव को विधान परिषद में भी मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार की मुहर लगते ही अंग्रजी नाम की सफाई हो जाएगी. (English names to be eliminated, names of seven Mumbai railway stations to be changed)
मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर मंत्री दादा भूसे ने विधान परिषद में प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव को सदन के सामने रखे जाने के बाद उपसभापति नीलम गोरे ने इसे मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही इन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए जाएंगे.
मध्य रेलवे पर करी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग और सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर डोंगरी, हार्बर रेलवे लाइन पर कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन का नाम कालाचौकी, डॉकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन का नाम मझगांव और किंग्स सर्कल रेलवे स्टेशन का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन रखा जाएगा
करी रोड – लालबाग
सैंडहर्स्ट रोड – डोंगरी
मरीन लाइन्स – मुम्बादेवी
चर्नी रोड – गिरगांव
कॉटनग्रीन – कालाचौकी
डॉकयार्ड रोड – मझगांव
किंग्जसर्कल – तीर्थंकर पार्श्वनाथ