Breaking Newsक्राइममुंबई

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, तीन हमलावरों ने की फायरिंग

गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में कराया गया था भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार शाम तीन हमलावरों ने की राऊंड फायर कर फरार हो गए. बाबा सिद्दीकी को कई गोली लगी है.गंभीर रुप से घायल बाबा सिद्दीकी को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  (Nationalist Congress leader Baba Siddiqui shot dead, three attackers opened fire )

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर 2024 शाम को मुंबई में गोली मार दी गई. यह घटना उनके बेटे कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व स्थित ऑफिस खेरवाडी जंक्शन के पास हुई. बाबा सिद्दीकी को कई गोलियां लगीं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Lilawati Hospital Mumbai
Baba Siddique Shot dead, picture from lilawati Hospital Mumbai

इस बारे में मुंबई पुलिस का कहना है कि इस हमले में तीन हमलावर शामिल थे और हमले का कारण पता लगाने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे. 1999, 2004, 2009 में विधायक रहे बाबा सिद्दीकी को महाराष्ट्र का ख़ाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बनाया गया था. विगत चुनाव में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस के विवाद के बाद एनसीपी अजीत गुट में शामिल हो गए थे, जीशान भी अजीत गुट में जाने वाले थे. लेकिन आज बाबा पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. फिलहाल मुंबई पुलिस यह पता लगा रही है कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने का मकसद राजनीतिक है या और कुछ. बाबा सिद्दीकी के समर्थक बड़ी संख्या में लीलावती अस्पताल के पास जमा हुए हैं.

Related Articles

Back to top button