Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई

हाफकिन ने बनाया सर्पदंश रोधी संजीवनी किट

ग्रामीण इलाकों में सर्प काटने का मिलेगा उपचार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Anti snek venom serum: मुंबई. देश की एंटी वेनम सिरम बनाने वाली हाफकिन    (Haffkin made anti-snake sanjivani kit)  ग्रामीण इलाकों में सांप काटने से होने वाली मौत को देखते हुए ‘सर्पदंश रोधी संजीवनी किट’ का निर्माण किया है. यह किट सांप काटने से शरीर में फैलने वाले जहर पर संजीवनी का काम करेगी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे हाफकिन कार्यालय में ‘सर्पदंश रोधी संजीवनी किट’ का जायजा लेने पहुंचे थे. इस अवसर हाफकिन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

महाराष्ट्र में प्रतिवर्ष सर्पदंश की 2.5 लाख मामले सामने आते हैं. इनमें से सर्पदंश के शिकार 60% लोगों की उपचार के अभाव में मौत हो जाती है. हापकिन के महाप्रबंधक मदन नागरगोजे ने बताया कि सांप काटने के बाद मरीज के पास एक घंटे का समय होता है जिसे मेडिकल की भाषा में गोल्डन ऑवर कहा जाता है. एक घंटे में उपचार मिलने पर मरीज को बचाया जा सकता है.

महाराष्ट्र के दूरदराज के क्षेत्रों से अस्पताल और प्राथमिकता उपचार केंद्रों की दूरी इतनी ज्यादा होती है कि वहां पहुंचने से पहले ही मरीज दम तोड़ देते हैं. राज्य में कृषि में काम करने वाले, जंगल आदि जगहों पर सर्पदंश से बचाव के लिए सर्पदंश रोधी संजीवनी किट का निर्माण किया गया है. इस किट में दवा के सिरिंज, वैंडेज के अलावा जानकारी के लिए एक पुस्तिका रखी गई है जिसे पढ़ कर उपचार किया जा सकता है. इस किट का सर्पदंश पीड़ित पर सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा.

शुरुआत में महाराष्ट्र के जालना जिले में इस किट का प्रायोगिक तौर पर उपयोग शुरू किया जाएगा. इस योजना को स्टार्ट अप अथवा AIC द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा. बाद में हाफकिन पूरे महाराष्ट्र में इस योजना को लागू करने के किट उपलब्ध कराएगा. इससे राज्य में सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने में अभूतपूर्व सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने हाफकिन हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button