Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

शिवसेना के बागी विधायकों की पहली फोटो आई सामने

सूरत से अहमदाबाद ले जाया जाया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
MahavikasAghadi Crisis मुंबई: शिवसेना के बागी विधायकों से संपर्क करना अब और मुश्किल हो जाएगा क्योंकि शिवसेना के 32 विधायकों को सूरत से असम के गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया. सभी बागी विधायकों को बस के जरिए भारी सुरक्षा में सूरत एयरपोर्ट ले जाया गया और वहां से स्पाइस जेट के विमान से गुवाहाटी शिफ्ट किया जाएगा. इस बीच (First photo of rebel Shiv Sena MLAs surfaced) एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की पहली तस्वीर सामने आई है.
विधायकों की पिटाई का आरोप
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि एकनाथ शिंदे के साथ गए विधायकों की पिटाई कर उन्हें जबरन वहां रखा गया है.हालांकि यह एक राजनीतिक स्टंट लगता है. जब विधायकों के फोन बंद थे किसी से उनका संपर्क नहीं हुआ तो पिटाई की जानकारी कहां से मिली.
एक न्यूज चैनल के मुताबिक बागी विधायकों की एकनाथ शिंदे के साथ एक फोटो सामने आई है. यह सूरत के एक होटल की तस्वीर है. इस फोटो में कुल 32 विधायक हैं. विशेष रूप से इसमें प्रहार संगठन के नेता और राज्य मंत्री बच्चू कडू शामिल हैं.बच्चू कडू एकनाथ शिंदे के बगल में आगे की पंक्ति में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो से अब एकनाथ शिंदे के साथ खड़े विधायकों के चेहरे सामने आ गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि शिवसेना इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
इस बीच इन सभी बागी विधायकों को आधी रात को असम ले जाया जाएगा, जिसके बाद सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि शिवसेना सत्ता में रहेगी या एकनाथ शिंदे बीजेपी के साथ जाएंगे. सत्ता का सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है और सूरत से विधायकों को असम के गुवाहाटी ले जाया जा रहा है.
इसके अलावा, अकोला से शिवसेना के पदाधिकारी अकोला विधायक नितिन देशमुख की जांच के लिए सूरत पहुंचे हैं क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो सका. उन्होंने अभी तक देशमुख से संपर्क नहीं किया है. शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा है कि अब गुजरात पुलिस भी हमारा साथ नहीं दे रही है.

Related Articles

Back to top button