Breaking News

घर खरीदने वाले मध्यम वर्गीय को बड़ा झटका/पीएमवाई में मिलने वाला ढ़ाई लाख का अनुदान बंद

31 मार्च 2022 से बंद हो गई योजना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई . प्रधानमंत्री आवास योजना  ( PMY Home buyers could not get 25 lakhs subsidy ) के तहत घर  खरीददारों के लिए मिलने वाला ढ़ाई लाख रुपए का अनुदान बंद हो गया है. केंद्र सरकार की तरफ से मध्यम वर्ग एवं निम्न आय वर्ग को घर खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (CLSS) शुरू की गई थी.
 इस योजना का क्रियान्वयन निम्न आय वर्ग के लिए जून, 2015 तथा मध्यम आय वर्ग के लिए जनवरी, 2017 से प्रारम्भ किया गया था. इस योजना से निम्न आय वर्ग को 2 लाख 67 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा था. इसके कारण यह योजना कम समय में ही लोकप्रिय हो गई.
 कई लोगों ने अपने ऋण खाते में सीधे इस योजना का लाभ उठाकर अपनी ऋण की किस्त कम कर दी है. चूंकि इस योजना का पैसा मार्च से ही बंद हो गया है तो कई लोगों ने बैंक में पूछताछ की तो उन्हें यही जवाब मिल रहा था कि ‘पैसा नहीं आ रहा है’. भ्रम की स्थिति थी क्योंकि सरकार की ओर से इस योजना को बंद करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.
 सूचना के अधिकार के माध्यम से  को मिली जानकारी के अनुसार आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) ने जानकारी दी है कि सरकार ने इसे बंद कर दिया है. जवाब में कहा गया है कि चूंकि केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2022 से इस योजना को बंद कर दिया है, इसलिए सब्सिडी के लिए किसी आवेदन पर विचार नहीं किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जाता है. हालांकि पहले बना-बनाया घर खरीदने पर सब्सिडी का प्रावधान नहीं था.
– इसलिए, केंद्र सरकार ने अपना पहला घर खरीदने के लिए 18 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना की घोषणा की. मकान हेतु लिए गए कर्ज के साथ ही इस योजना के लिए आवेदन भरा गया था.
– वर्ष के दौरान योजना का अनुदान ऋण खाते में जमा हुआ निम्न आय वर्ग को 2 लाख 67 हजार रुपए और मध्यम आय वर्ग को 2 लाख 35 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी गई. यह योजना थोड़े ही समय में लोकप्रिय हो गई क्योंकि ऋण खाते में सीधे जमा करने से प्रत्यक्ष ऋण की किश्तें कम हो जाती हैं.
– राज्य में ‘म्हाडा’ और ‘प्रधानमंत्री आवास’ योजना की सब्सिडी से मध्यम वर्ग को घरों की कीमत में बड़ी राहत मिल रही थी. हुडको ने बताया कि महाराष्ट्र में 31 मार्च 2022 तक 18 हजार 687 लाभार्थियों को अनुदान एवं ऋण खातों में 443 करोड़ 69 लाख रुपए जमा किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button