Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

GMLR परियोजना पीड़ितों को कांजूरमार्ग में आवास

बीएमसी बनाएगी 23 मंजिला दो इमारतें, 332 करोड़ होंगे खर्च

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका गोरेगांव- मुलुंड लिंक रोड़ परियोजना पीड़ितों के लिए कांजूरमार्ग में आवास बनाने का निर्णय लिया है. (GMLR project victims housing in Kanjurmarg)906 परियोजना प्रभावितों के लिए 23 मंजिला दो इमारतों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए बीएमसी 332 करोड़ रुपए खर्च करेगी.बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

परियोजना प्रभावितों के लिए कांजूरमार्ग में  एलबीएस रोड पर 23 मंजिला दो इमारतें बनाई जाएंगी. जबकि कामर्शियल के लिए स्टिल्ट प्लस तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर बना कर उसमें जगह दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर बीएमसी 332 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

50 प्रतिशत पूरा हुआ काम 

गोरेगांव – मुलुंड लिंक रोड का फरवरी 2022 तक  50 प्रतिशत काम पूरा हो गया था. लेकिन परियोजना में प्रभावित होने वाले 920 निवासियों को स्थायी घर नहीं मिला था. अब परियोजना प्रभावितों के लिए बीएमसी कांजूरमार्ग में घर बनाने जा रही है जहां प्रभावितों को शिफ्ट किया जाएगा. बीएमसी ने प्रभावितों के लिए इमारत बनाने का ठेका मेसर्स देव इंजीनियर्स को दिया है. कांजूरमार्ग निवास के लिए बनाई जाने वाली दोनों इमारतें स्टिल्ट प्लस 23 मंजिला दो इमारतें बनाई जाएंगी. पहली इमारत में ए,बी,सी,डी,ई पांच विंग बनाई जाएगी. दूसरी इमारत में एफ और जी विंग रहेगी. परियोजना में प्रभावित दुकानदारों के लिए स्टिल्ट ग्राउंड प्लस तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर बनाया जाएगा. ठेकेदार को बरसात का समय छोड़कर 18 महीने में इमारतों का निर्माण करना है.
लोगों को मिलेंगी यह सुविधाएं  
कांजूरमार्ग में बनाई जाने वाली इन इमारतों में भीतरी फुटपाथ, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन, सुरक्षा दीवार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पानी की टंकी, सिवरेज के लिए एसटीपी प्रोजेक्ट भी तैयार किया जाएगा. इसके अलावा कांप्लेक्स में बालवाड़ी, आंगनवाडी,वाचनालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 39,698.10 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में यह कांप्लेक्स बनाया जाएगा.  इमारत का निर्माण आरसीसी, स्टील प्रीफैब पद्धति से किया जाएगा. इसके लिए 332 करोड,71 लाख, 65 हजार लागत आएगा जिसे बीएमसी कमिश्नर ने मंजूर कर लिया है.

Related Articles

Back to top button