गुजरात के मोरबी माचू नदी में बड़ा हादसा, ब्रिज टूटने से 500 लोग नदी में गिरे
बचाव कार्य जारी, कई के डूबने की आशंका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद: गुजरात में एक भयानक हादसा हुआ है. 500 लोग नदी में गिर गए हैं. गुजरात के मोरबी में यह बड़ा हादसा हुआ है. लोग छठ पर्व मनाने के लिए मोरबी में माचू नदी पर बने केबल ब्रिज पर खड़े थे ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया है. शुरुआती जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में करीब 500 लोगों की जान खतरे में है.
बताया गया कि इस पुल पर 500 से अधिक लोग खड़े थे. देशभर में इस समय छठ पूजा जोरों पर है. छठ पूजा के मौके पर इस पुल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस हादसे के बाद छठ का आनंद दुख में बदल गया है.
पुल गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस, बचाव दल, दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना से इलाके में खासा हड़कंप मच गया है. ब्रिज पर बूढ़े, बच्चे, महिलाएं भी खड़ी थी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुल पर 500 लोग सवार थे. लेकिन पुल गिरने के बाद कितने लोग नदी में बह गए, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आशंका जताई जा रही है कि इस घटना से जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है. नदी में बह गए लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. नदी में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.