Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में फिर लौटा मास्क, सरकारी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य, 60 वर्ष के सभी नागरिकों को मास्क लगाना आवश्यक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में फिर मास्क लौट आया है. सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. वहीं सतर्कता बरतने के उद्देश्य से 60 वर्ष की आयु से अधिक सभी नागरिकों को मास्क लगाना आवश्यक कर दिया गया है. दिया गया है.(Mask returned again in Mumbai, mandatory for all citizens above 60 years of age) बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बीएमसी के सभी अस्पतालों में डॉक्टर अधिकारी, कर्मचारियों, और अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों के परिजनों को भी मास्क लगाने पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
 मुंबई में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर ने यह आदेश जारी किया है. इस आदेश के साथ ही पिछले डेढ़ वर्षों गायब मास्क एक बार फिर लौट आया है. आयुक्त ने कहा कि क्वारंटाइन और जांच को लेकर जल्द ही गाइड लाइन जारी की जाएगी.
बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में हो रही वृद्धि के कारण मुंबई के सरकारी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.  लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है.
 बीएमसी ने दक्षिण मुंबई में सरकारी मुख्यालय में  आयुक्त इकबाल सिंह चहल द्वारा आयोजित एक कोरोना वायरस समीक्षा बैठक के बाद जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा उपाय के रूप में उठाया गया है. विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया कि अस्पतालों में मास्क कब से अनिवार्य होगा.
बीएमसी ने 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से एहतियात के तौर पर मास्क पहनने की अपील की. हालांकि, यह उनके लिए अनिवार्य नहीं है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि महानगरपालिका कोविड-19 रोगियों के घर पर एकांतवास के लिए जल्द ही नये दिशानिर्देश जारी करेगी.

Related Articles

Back to top button