मुंबई

बीएमसी में 100 करोड़ का ट्रेंच घोटाला

बीजेपी नेता ने लगाया सत्ताधारी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप

 महापौर, कमिश्नर को पत्र लिख कर जांच की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका में बीजेपी नगरसेवक विनोद मिश्रा ने बीएमसी में 100 करोड़ रुपये का ट्रेंच घोटाला करने कि आरोप लगाया है. मिश्रा ने महापौर किशोरी पेडणेकर और  कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को लिखे पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. विनोद मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि कुल 22 ठेकेदारों ने निविदा भरा है, लेकिन बीएमसी अधिकारी और सत्ताधारी पार्टी ने सांठगांठ  कर 7 ठेकेदारों को टेंडर आवंटित करने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक  होटल में 100 करोड़ रुपये की डील की गई है. मिश्रा ने अपने  पत्र में उन 7 ठेकेदारों के नाम का खुलासा किया है जिन्हें यह ठेका मिलने वाला है.

ट्रेंच कार्यों के ठेके यह टेंडर 18 नवंबर को खोला जाएगा. भाजपा नगरसेवक का दावा है कि उन्होंने 28 अक्टूबर 2021 को पत्र लिख कर टेंडर में घोटाले के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी. मिश्रा ने कहा कि इस पूरे घोटाले में  अस्फाल्ट मालिकों की भी मिलीभगत है. इसीलिए ट्रेंच के टेंडर में बदलाव किया गया है  मिश्रा ने दावा किया कि यह ठेका कार्टेल के तहत दिया जा रहा है. ठेकेदारों के नेक्सस के चलते अन्य ठेकेदारों को बाहर किया गया है. यदि 2 नवंबर का होटल का सीसीटीवी फुटेज निकाला जाए तो पूरे प्रकरण का खुलासा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button