मुंबई में प्रापर्टी टैक्स बकाएदारों पर लटकी संपत्ति जब्ती की तलवार
बीएमसी ने भेजा नोटिस, 10 बकाएदारों के पास से वसूले जाने हैं 600 करोड़ रुपए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चुनाव आचार संहिता अभी खत्म भी नहीं हुई कि बीएमसी ने बीएमसी ने प्रापर्टी टैक्स ( property Tax) बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीएमसी ने 10 बड़े बकाएदारों को संपत्ति जब्त करने की नोटिस थमा दिया है. बीएमसी की इस कार्रवाई से बकाएदारों पर तलवार लटक गई है. ( The sword of property confiscation hangs over property tax defaulters in Mumbai)
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मुंबई में इस वर्ष संपत्ति कर भरने में आनाकानी करने वाले प्रापर्टी टैक्स को टैक्स का भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय देने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया है. इसलिए बीएमसी ने कार्रवाई की शुरुआत 10 बकाएदारों से किया है जिसके पास पास कुल 600 करोड़ रुपए संपत्ति कर बकाया है.
अधिकारी के अनुसार इस समय प्रापर्टी टैक्स ही मनपा के राजस्व का मुख्य स्रोत है. इस वर्ष संपत्ति कर वसूलने के लिए तय लक्ष्य से बहुत कम वसूली हुई है. इसलिए बीएमसी ने टैक्स वसूली की कार्रवाई तेज कर दी है.
इन बकाएदारों को भेजी जब्ती की गई नोटिस
1) दि रघुवंशी मिल्स लिमिटेड (जी साउथ विभाग) बकाया राशि – 119 करोड़ 58 लाख 98 हजार 600 रुपए
2) मेसर्स ओमकार डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड (जी साउथ विभाग) बकाया राशि – 104 करोड़ 78 लाख 25 हजार 713 रुपए
3) जे. कुमार इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एच ईस्ट विभाग) बकाया राशि – 71 करोड़ 98 लाख 03 हजार 445 रुपए
4) जे. कुमार इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एच ईस्ट विभाग) बकाया राशि – 67 करोड़ 52 लाख 10 हजार 502 रुपए
5) मेसर्स स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जी साउथ विभाग) बकाया राशि – 55 करोड़ 10 लाख 56 हजार 956 रुपए
6) मेसर्स विमल एसोसिएट्स (के पूर्व विभाग) बकाया राशि – 41 करोड़ 74 लाख 11 हजार 215 रुपए
7) द रघुवंशी मिल्स लिमिटेड (जी साउथ विभाग) बकाया राशि – 38 करोड़ 48 लाख 67 हजार 795 रुपए
8) मेसर्स प्रोमिनेंस प्रा. लिमिटेड (जी साउथ विभाग) बकाया राशि – 33 करोड़ 69 लाख 07 हजार 79 रुपए
9) समीर एन. भोजवानी (के वेस्ट विभाग) बकाया राशि – 33 करोड़ 39 लाख 45 हजार 40 रुपए
10) मेसर्स श्रीराम मिल्स लिमिटेड (जी साउथ विभाग) बकाया राशि – 33 करोड़ 23 लाख 54 हजार 965 रुपए