Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में मिलिंद नार्वेकर

विधायक शिरसाट का दावा, बन सकते हैं विधानमंडल के सदस्य

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निकट सहयोगी मिलिंद नार्वेकर  (Milind Narvekar) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. नार्वेकर जल्द ही विधान मंडल के सदस्य भी बन सकते हैं. इस तरह का दावा शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shisat) ने किया है. (Milind Narvekar in contact with Chief Minister Eknath Shinde)

नार्वेकर विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. लेकिन बजट सत्र के पहले दिन मिलिंद नार्वेकर विधान मंडल के सभागृह में बैठे दिखे. नार्वेकर की गलती का एहसास युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने करवाया. उसके बाद वे अपनी गलती स्वीकार कर बाहर निकल गए. लेकिन इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त सभागृह में राज्यपाल ने अभिभाषण दिया इसके पहले मिलिंद नार्वेकर संयुक्त सभागृह में पहुंच गए. उन्हें सभागृह बैठा देख कर  आदित्य ठाकरे को उनकी गलती का एहसास हुआ और नार्वेकर सभागृह से बाहर निकल गए. नार्वेकर ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गलती से सभागृह को प्रेक्षक गैलरी समझ गए थे. लेकिन सवाल उठाया जा रहा है कि उन्हें सुरक्षा रक्षकों ने क्यों नहीं रोका.
 “नार्वेकर की बहुत दिनों से विधायक बनने की इच्छा है. लेकिन उद्धव ठाकरे ने इस इच्छा को पूरा नहीं किया. उनके सभी राजनीतिक पार्टियों से अच्छे संबंध हैं. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद स्थित स्पष्ट होगी.”
 संजय शिरसाट
 विधायक ,शिवसेना

Related Articles

Back to top button