Breaking Newsमुंबई

असामाजिक तत्वों का अड्डा बने गोरेगांव के सूफी इरानी कैफे पर चला मनपा का बुलडोजर

बीजेपी पूर्व नगरसेविका प्रीति साटम की शिकायत पर हुई कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका में गोरेगांव पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे के जंक्शन पर अवैध सूफी ईरानी कैफे को बीएमसी के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. (BMC Demolished Sufi Irani Cafe of Goregaon today)  जंक्शन पर ट्रैफिक जाम के साथ यह कैफे असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था.

वार्ड क्रमांक 52 की भाजपा की पूर्व नगरसेविका प्रीति साटम ने बीएमसी और पुलिस विभाग को पत्र लिखकर आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद बीएमसी पी दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त राजेश अक्रे के मार्गदर्शन में कैफे को बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया गया.

प्रीती साटम ने बताया कि  पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे पर मोहन गोखले रोड और दूधसागर रोड जंक्शन पर सूफी ईरानी कैफे असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था. अवैध रूप दो दो मंजिला बनाए गए कैफे के बाहर बड़ी संख्या में बाइक, ऑटो और कार पार्क कर सड़क पर जाम लगाया जाता था. बिना अनुमति देर रात तक कैफे में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा रहता था जिससे नागरिकों को परेशानी होती थी. हमने की बार इसकी शिकायत की थी. इसलिए हमने आंदोलन करने का निर्णय लिया. हालांकि उससे पहले आज बीएमसी अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा में कैफे को तोड़ कर जंक्शन पर होने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल गई है.

Related Articles

Back to top button