Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

दूध में मिला रहे थे पानी, एफडीए की रेड में 6 गिरफ्तार

10 सेंपल की जांच सभी निकले फेल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एफडीए और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने संयुक्त रेड डाल कर दूध में पानी मिलने वाले (Milk adulteration 6 arrested in FDA raid ) लोगों को गिरफ्तार किया है. धारावी के 60 फुट रोड स्थित ए के गोपाल नगर जिसे छोटा सायन भी कहा जाता है, एक कमरे में मिलावट का यह गोरखधंधा चल रहा था.
एफडीए ने वहां रखे गए दूध के 10 नमूने एकत्र किए थे जिसमें पाश्चराइज्ड  होमोजेनाइज़्ड टोंड मिल्क (अमूल ताज़ा),  पाश्चराइज्ड फुल क्रीम दूध (गोकुल),
 पाश्चराइज्ड गाय का दूध (गोकुल), पाश्चराइज्ड टोंड दूध (अमूल ताजा), पाश्चुराइज्ड टोंड दूध (अमूल ताजा), पाश्चराइज्ड गाय का दूध (गोकुल), पाश्चराइज्ड गाय का दूध (सुप्रभात), पाश्चराइज्ड टोंड दूध (अमूल ताजा), पाश्चराइज्ड टोंड दूध (अमूल ताजा), पाश्चराइज्ड फुल क्रीम दूध (गोकुल) दूध सभी में मिलावट की गई थी. एक कमरे में अंधेरे के बीच मिलावट के बाद मोम बत्ती से दूध के पैकेट को सील किया जाता था. एफडीए ने 807 लीटर मिलावट दूध जिसकी कीमत 45852 रुपए थी जब्त कर नष्ट कर दिया है.
एफडीए की शिकायत पर पुलिस ने  सेदुल अनंतथैय्या खरिंग, कोमारवेली नास्या बोबली, वंकाना रामलु यलगाबोइना, नरसिहन राजैया, जंगली कृष्थाई अनंता, नागेश रामलिंगैया मंदरा के खिलाफ साहू नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. एफडीए की तरफ से  एस.जे.मांडलिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एफएसओ एस.डी.तोरणे, सहायक आयुक्त एबी पाटिल ने यह कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button