सरकार बदली, अब मुंबई बदलेगी, मुंबई के डेवलपमेंट के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री
हमारी कथनी करनी में अंतर नहीं एकनाथ शिंदे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. हम जो लक्ष्य तय करते हैं उसे पूरा करते हैं. तीन महीना पहले एक लक्ष्य तय किया सरकार बदल गई. (Chief Minister Eknath Sinde) अब मुंबई भी बदलेगी. मुंबई को बेस्ट सिटी बनाना है. हम डेवलपमेंट के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी कथनी करनी में अंतर नहीं है. ‘मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन 2034’ (Mumbai Metropolitan Resion 2034)के समापन अवसर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगले कुछ समय में आप मुंबई में हो रहे बदलाव का अनुभव करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुंबई महानगर क्षेत्र सहित राज्य में चल रहे सभी प्रोजेक्ट की वार रुम में मॉनिटर किया जा रहा है. हम प्रोजेक्ट को इन टाइम नहीं बिफोर टाइम पूरा करने सोच रहे हैं. मुंबई को स्लम फ्री करना है. इसे पूरा कर सकते हैं. मशहूर आर्किटेक्ट हाफिज कांट्रेक्टर से हमारी बात हुई है. उन्होंने सुझाव दिया कि मुंबई के बेस्ट डिपो, एसटी डिपो का विकास कर वहां बड़े पैमाने पर घर बना कर स्लम के लोगों को दिए जा सकते हैं. स्लम की जो जमीन खाली होगी वहां नये घर बनाए जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि मुंबई में हर साल 60 से 100 किमी नई सड़कें बनती हैं. हमने कहा ज्यादा सड़कें बनाओ, लोगों के पैसे उनके उपर खर्च करो, हर साल उन्हें गड्ढों में क्यों डालते हो. अब ज्यादा सड़कें बनेंगी.
मुंबई में जितने भी रिडेवलपमेंट के प्रोजेक्ट लटके हैं, जितनी स्कीम रुकी हैं उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है. उसके लिए कानून में बदलाव की आवश्यकता होगी तो वह भी करेंगे. मुंबई में 143 कोलीवाड़ा हैं. उनको साथ लेकर विकास शुरु किया जाएगा. आने वाले समय में एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. कोरोना बिल्डरों को मदद की थी इसका फायदा आम लोगों को भी हुआ. कृषि के बाद हाउसिंग सेक्टर सबसे बड़ा सेक्टर है. बिल्डर और आर्किटेक्ट ने मुंबई को आकार दिया है. विकास में आपका अहम योगदान है.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार मुंबई के समग्र विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. मुंबई का इंट्रीग्रेटेड होकर काम किया जा रहा है. सभी एजेंसियों, विभागों को एक प्लेटफार्म पर लाकर काम किया जा रहा है. धारावी के एकीकृत विकास पर काम चल रहा है. निविदा भी निकाली गई है. हम इंटीग्रेटेड अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई के विकास में जो भी बाधा है जो व्यवधान आ रहे हैं उसे भी दूर करने पर काम कर रहे हैं. मेट्रो 3 प्रोजेक्ट को दुबारा शुरू किया. 337 किमी मेट्रो प्रोजेक्ट का काम पूरा होने पर 40 लाख लोग मेट्रो से यात्रा करेंगे. इससे सड़क से बोझ कम होगा. ईस्टर्न फ्री वे को घोड़बंदर तक ले जा रहे हैं.
सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shewale)और सांसद डॉ. मुख्यमंत्री श्रीकांत शिंदे (Dr. Shrikanth Shinde)की पहल पर इस सम्मेलन में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभिन्न सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों की ओर से व्यापक चर्चा हुई. पालकमंत्री दीपक केसरकर, मुंबई के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक कालिदास कोलंबकर, विधायक रईस शेख और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.