Breaking Newsमुंबई

होटल दि यूनीकॉटिनेंटल में बीएमसी की तोड़फोड़

अवैध निर्माण किया जा रहा ध्वस्त, कुणाल कामरा का फ़ूहड़ जोक मारना पड़ा भारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर  जिस होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के स्टूडियो से विवादित और फ़ूहड़ जोक मारा गया था उसमें किए गए अवैध निर्माण पर बीएमसी ने हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है। सुबह बुलडोजर और हथौड़े के साथ पहुंची मनपा एच पश्चिम वार्ड के दस्ते ने तोड़फोड़ कर रही है। (BMC’s Started demolition at Hotel The Unicontinental)

पुराने गाने की तर्ज पर ठाणे का रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, गद्दार नजर वो आए, का विवादित जोक मारने वाले वामपंथी कुणाल कामरा को लेकर देर रात शिव सैनिकों ने होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में खार पुलिस ने 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया है। कुणाल कामरा पर भी दो एफआईआर दर्ज की गई है।

अब होटल में किए गए अवैध निर्माण पर बीएमसी हथौड़ा बरसा रही है। शिवसेना के साथ भाजपा नेताओं ने भी कामरा के घटिया जोक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

तामिलनाडु भागा  कुणाल कामरा 

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार शिव सैनिकों और पुलिस गिरफ्तारी के ड़र से स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Standup comedian Kunal Kamra) रात में ही तामिलनाडु भाग निकले। होटल पर पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। इस बीच शिवसेना नेताओं ने कहा कि कामरा को पूरे देश में कहीं भी शो नहीं करने दिया जाएगा। होटलों को भी चेतावनी दी गई है कि जो उसे जगह मुहैया कराएगा उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button