Breaking Newsठाणेमहाराष्ट्रराजनीति

शिंदे गुट में शामिल हुईं दीपाली सैय्यद

उद्धव का साथ छोड़ रहे करीबी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना की फायर ब्रांड नेत्री दीपाली सैयद (Deepali Sayyed joins Shinde faction)  ने भी आज उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे समूह में शामिल हो गईं. ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में दीपाली सैय्यद को अधिकृत रुप से शिंदे गुट में शामिल किया गया. इससे पहले दीपाली ने उद्धव गुट की कार्यप्रणाली पर जोरदार हमला बोला था. 

दीपाली सैय्यद ने संजय राऊत के बारे में कहा था कि शब्दों से एक व्यक्ति पार्टी कैसे तोड़ता है संजय राऊत इसके सबसे उत्तम उदाहरण हैं. उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के बारे में कहा था कि बीएमसी से खोखा आना बंद हो गया इसलिए वे बहुत नाराज चल रही हैं.

ठाकरे समूह की नेता दीपाली सैयद आज आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ समूह में शामिल हो गईं. दीपाली सैय्यद ने आज सुबह ही ट्वीट कर कहा था कि वे आज दोपहर एक बजे ठाणे में एक कार्यक्रम में शिंदे समूह में प्रवेश करने जा रही हैं. सैय्यद ने कहा कि एकनाथ शिंदे ही मुझे शिवसेना में ले आए थे. दीपाली सैयद ने कहा कि मैं शिवसेना में शिंदे के साथ हूं.

उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को साथ लाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रही. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को दो कदम पीछे हटना चाहिए था. अगर वे अपने कदम पीछे हटा लेते तो शिवसेना विभाजित होने से बच जाती लेकिन उनकी जिद के कारण पार्टी टूट गई.

 

Related Articles

Back to top button