Breaking Newsमुंबईराजनीति
पीएम के मुंबई आगमन पर छिड़ा बैनर वॉर
बाला साहेब के सामने मोदी के नतमस्तक वाला लगा बैनर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार मुंबई आ रहे प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) को लेकर सत्ता पक्ष और शिवसेना यूबीटी के बीच बैनर वॉर छिड़ गया है. (Mumbai Banner War)
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग, कटआउट, बैनर लगाए गए हैं. लेकिन इन बैनरों के बीच लगा एक बैनर सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की फोटो लगाई गई है जिसमें नरेंद्र मोदी बालासाहेब के सामने नतमस्तक मुद्रा में दोनों हाथ जोड़े नमस्कार कर रहे हैं. संभावना है कि यह बैनर शिवसेना यूबीटी की तरफ से लगाया गया है.
मुंबई मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा अहम होगा. संभावना है कि अगले कुछ दिनों में मुंबई सहित विभिन्न नगर पालिकाओं के चुनावों की घोषणा हो जाएगी. इस पृष्ठभूमि में भाजपा और शिंदे गुट की ओर से जोरदार तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
मुंबई आज हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण को भी इन चुनावों के प्रचार की शुरुआत बताया जा रहा है. इसके अलावा, चूंकि इन कार्यों का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, इसलिए पूरी मुंबई इन आयोजनों पर ध्यान दे रही है. मोदी के स्वागत के लिए पूरी मुंबई में बैनर लगाए गए हैं. इनमें दक्षिण मुंबई में गिरगांव और मरीन लाइन्स में लगे बैनर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
जहां एक तरफ विकास कार्यों के उद्घाटन और भूमि पूजन का बैनर लगा है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बालासाहेब ठाकरे की फोटो लगाकर भ्रमित करने की कोशिश की गई है. बैनर में केवल नरेंद्र मोदी और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरें हैं और इस पर कुछ भी नहीं लिखा है. इसलिए इन बैनरों को वास्तव में किसने लगाया, यह सवाल अनुत्तरित है. हालांकि कहा जाता है कि यह कोशिश शिंदे-फडणवीस सरकार को भ्रमित करने के लिए की गई थी.