
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. इस लिस्ट से मेरठ लोकसभा सीट से राजेंद्र अग्रवाल और पीलीभीत सीट से वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है. पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है. वहीं बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य की जगह दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है. (BJP releases fifth list of 111 candidates, Varun Gandhi’s ticket canceled)
सूची के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को टिकट दिया गया है. वरुण का टिकट काट दिया गया लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट बरकरार रखा गया है.




