Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

जनता भाजपा का नामोनिशान मिटा देगी, संभाजी नगर से उद्धव ने भाजपा को ललकारा

केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर विरोधी दलों को खत्म करने मंसूबा नहीं होगा सफल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. केंद्र सरकार की भाजपा नीत सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर महाराष्ट्र सहित पूरे देश के विपक्षी दलों को खत्म करने का कुचक्र रच रही है.  हम उसका यह षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे, देश की जनता भाजपा का नामोनिशान मिटा देगी. संभाजी नगर में आयोजित महाविकास आघाड़ी दलों की बज्रमूठ रैली में शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को ललकारा है.(People will erase the name of BJP, Uddhav challenges BJP from Sambhaji Nagar)

ठाकरे ने कहा कि सावरकर गौरव यात्रा निकालनी ही चाहिए अब शिवसेना भवन के पास हिंदू जनाक्रोश मोर्चा लाया गया है. इस देश का प्रधानमंत्री शक्तिशाली होते हुए भी आपको हिन्दू जन आक्रोश यात्रा निकालने की जरूरत क्यों पड़ रही है? मालेगांव में एक बैठक हुई. मुझ पर हिंदू धर्म छोड़ने का आरोप लगाया गया. मुझे एक उदाहरण दें,  मैं मुंह नहीं दिखाउंगा. संविधान की शपथ लेने के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं. अगर मैं कांग्रेस के साथ गया और हिंदुत्व छोड़ दिया तो आपने क्या छोड़ा जब आप महबूबा मुफ्ती के साथ गए।श थे. आपके घमंड को तोड़ने के लिए माविआ की बज्रमूठ तैयार हो गई है.

डिग्री दिखाने की मांग पर जुर्माना क्यों

प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि कई युवक-युवतियों ने डिग्री हासिल की है और आजकल डॉक्टरेट भी खरीदी जा सकती है. लेकिन डिग्री दिखाकर भी उसकी कीमत नहीं है. अगर आप प्रधान मंत्री की उपाधि मांगते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा. डिग्री कोई भी हो, कॉलेज को भी प्रधानमंत्री को अपने जैसा होने पर गर्व होना चाहिए. प्रधानमंत्री को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उन्होंने कहां पढ़ाई की है.

मोदी कहते हैं कि उनकी छवि खराब हुई है. तो हमारी कोई छवि नहीं है? क्या आपका अपमान ओबीसी का अपमान है? विरोधी दल के लोगों को परेशान किया जा रहा है. आपने मेघालय में संगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, अब आप संगम के बारे में क्या कर रहे हैं?.

सभी भ्रष्ट भाजपा में भाजपा में कैसे 

जो भ्रष्ट दिखते हैं, अपनी पार्टी में ले लेते हैं, तो यह भारतीयों का अपमान है. इसे भ्रष्ट पार्टी का नाम दें. भाजपा के मंच पर सभ साधू?  हम आपका हिंदुत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. लोकतंत्र को खत्म करने के लिए, उन्हें जेल में डालने के लिए, सावरकर के अखंड हिंदुस्तान के सपने लिए पाकिस्तान के मिलकर कब्जे वाली जमीन लेकर दिखाओ.

मिंधे के कंधे पर चुनाव लड़कर दिखाओ

प्रधानमंत्री के दोस्त नेतन्याहू के इजरायल में क्या हुआ. एक कानून के जनता सड़कों पर उतर आई. लेकिन हम वैसा नहीं करेंगे. हम संविधान की रक्षा करेंगे, वह  शक्ति हमारे पास है. केंद्र सरकार ओनरशिप एक्ट लेकर आई, लेकिन हमने इसे महाराष्ट्र में लागू नहीं होने दिया, अब मिंधे इसे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. मजदूरों की मेहनत पर देश खड़ा है. मोदी जब संकट में थे तब  शिवसेना प्रमुख ने मदद की. शिवसेना भाजपा की पालकी बनने के लिए नहीं, भूमिपुत्रों के लिए पैदा हुई है. अब बीजेपी के साथ कौन है? हमारी पार्टी और पिता का नाम को चुराने का प्रयास किया.

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे 

अनिल देशमुख के 6 साल के पौत्र की जांच कर रहे हो. यह कैसा हिंदुत्व? महाराज का नाम क्यों लेते हो ? एक गद्दार सुप्रियताई के बारे में बोलता है, गद्दार सुषमा ताई के बारे में बोलता है. मैं कभी महिलाओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैंने शिवसेना प्रमुख से वादा नहीं किया था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. मैंने अमित शाह से कहा था लेकिन वो नहीं माने फिर क्या होगा वो सीने पर पत्थर रखकर बैठ गए. आप मिंधा का बोझ उठाकर नेता बनकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं? अब देखना यही जनता भाजपा का नामोनिशान मिटा देगी.

 

Related Articles

Back to top button