सभी कल्याणकारी योजनाओं का कांग्रेस करती है विरोध, मुंबई की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Rally) ने दादर के आज शिवाजी पार्क में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस पर जबरजस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा गरीबों के लिए लाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं का कांग्रेस विरोधी करती है. (Congress opposes all welfare schemes, PM Modi cornered Congress in Mumbai rally)
80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन
देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है. रायगढ़ में 18 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। अब बताओ क्या इस काम का कोई विरोध है? गरीब के घर चूल्हा जलेगा तो हम खुश होंगे कि नहीं? गरीबों का कल्याण होगा तो सुख होगा ना? लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं करती. 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कहती है कि इन लोगों को राशन क्यों दिया जा रहा है. कांग्रेस चाहती है कि बढ़ते खर्चों के कारण इन लोगों को फिर से गरीबी की ओर लौट जाना चाहिए. मोदी ने यह भी कहा कि अगर महा विकास अघाड़ी को मौका दिया गया तो वे फिर से ऐसा ही करेंगे.
25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में पहली बार हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, पहली बार हमने 4 करोड़ बेघर लोगों को पक्के घर दिए, उन्हें सुरक्षा दी. हमने 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए हैं और उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है. लेकिन कांग्रेस नेता उसका मजाक उड़ाते हैं.
जलजीवन मिशन से 12 करोड़ घरों में पानी
जलजीवन मिशन के माध्यम से 12 करोड़ घरों में पहली बार नल से जल पहुंचाया गया. आज देश में लगभग हर किसी के पास अपना बैंक खाता है, यहां तक कि गरीब भी अब मोबाइल पर UPI के माध्यम से भुगतान कर रहा है.
मोदी ने उद्धव ठाकरे को ललकारा
महाविकास आघाड़ी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई स्वाभिमान का शहर है, हम लोग बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चल रहे हैं. लेकिन आघाड़ी में एक ऐसा दल है जिसने बाला साहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस के हाथ में अपना रिमोट कंट्रोल दे दिया. हमने इन्हें चुनौती दी थी कि बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा में कांग्रेस के शहजादे से कुछ बात बुलवाकर दिखा दीजिए. जिस दिन कांग्रेस के शहजादे के मुंह से हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे कहलवा दोगे आपको अच्छी नींद आएगी, अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. वीर सावरकर को गालियां देने वालों को ये लोग गले लगा कर घूम रहे हैं.
भाजपा हर क्षेत्र में कर रहा प्रगति
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारा भारत हर क्षेत्र में प्रगति के नए रिकॉर्ड बना रहा है. महिलाओं को आगे बढ़ाने वाली सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. हमारी सरकार ने गरीबों को घर देने के लिए पीएम आवास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत मिलने वाले घरों की रजिस्ट्री घर की महिलाओं के नाम होगी.
उन्होंने कहा कि देश को अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. इन योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे दलित, आदिवासी, पिछड़े और वंचित समूह हैं. जो काम 10 साल में हुआ वो पहले हो सकता था. लेकिन कांग्रेस सरकारें ऐसा नहीं चाहती थीं, कांग्रेस ने सभी कल्याणकारी योजनाओं का कड़ा विरोध किया.