Breaking Newsमुंबई

बिल्डर और उसके गुंडों ने ढ़हाया 101 वर्ष पुराने किंग्स सर्कल रेलवे स्टेशन का हेरिटेज टिकट काउंटर

लाचार बन देखती रही पुलिस, बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बिल्डर और उसके गुंडों ने बिना अनुमति के 101 साल पुराने किंग सर्किल रेलवे स्टेशन के हेरिटेज टिकट काउंटर को ढ़हा दिया. रेलवे टिकट काउंटर ढ़हाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है. बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सायन पुलिस मूक दर्शक बन कर टिकट काउंटर ढ़हाते हुए देखती रही. (Builder and his goons demolished 101 year old heritage ticket counter of King’s Circle railway station)
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों को ट्विटर और फेसबुक पर कई शिकायतों के बावजूद, 101 साल पुराने किंग सर्किल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर को एक बिल्डर और स्थानीय गुंडों ने बिना अनुमति के रातों रात ध्वस्त कर दिया.
बिल्डर सुधाकर शेट्टी इस क्षेत्र में एसआरए परियोजना चला रहा है.  उसने  बिना मंजूरी के ऐतिहासिक रेलवे संरचना को नष्ट कर एक गंभीर आचरण किया है.सोमवार  शाम रेलवे विभाग ने साइट पर सीमा चिन्हित करने के लिए सीमेंट के खंभे लगा दिए. जवाब में बिल्डर और गुंडों ने निवासियों को गुमराह करते हुए दावा किया कि सीमा चिन्हित करने से उनके कल्याणकारी लाभ प्रभावित होंगे. इससे अफरातफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. बिल्डर के इशारे पर पिलर को उखाड़ दिया.
लोगों के हस्तक्षेप से सीनियर पीआई संतोष शेवाले के नेतृत्व में सायन पुलिस स्टेशन में रेलवे अधिकारियों, बिल्डर और अन्य लोगों के बीच बैठक हुई. पुलिस ने रेलवे विभाग को कानून-व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए सामग्री वापस लेने को कहा.
सूत्रों के अनुसार, इस मामले को लेकर बिल्डर, पुलिस और रेलवे विभाग की आज एक अनुवर्ती बैठक होने वाली है. जबकि जीआरपी पुलिस और रेलवे अधिकारियों का दावा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई शुरू हो गई है, लेकिन यह घटना बिल्डर और गुंडों के खिलाफ रेलवे विभाग की स्पष्ट लाचारी को उजागर करती है.

Related Articles

Back to top button