Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा फैसला/ आरे कारशेड पर लगा प्रतिबंध हटाया

मेट्रो 3 कारशेड बनने का रास्ता साफ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई एकनाथ शिंदे ने आज बड़ा निर्णय लेते हुए मेट्रो 3 के लिए आरे में बनाए जाने वाले कारशेड पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया. (Big decision of Chief Minister Eknath Shinde / Ban on Aarey Carshed lifted) इस फैसले के बाद मेट्रो 3 परियोजना के मार्ग में आने वाली सबसे बड़ी बाधा हट गई है. साथ ही आरे में मेट्रो 3 कारशेड का रास्ता भी साफ हो गया है.

आरे में कारशेड बनाने का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने युती सरकार में लिया था. भाजपा से अलग होने के बाद शिवसेना ने कारशेड का विरोध किया था. महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे ने पहला निर्णय आरे में बन रहे कारशेड पर प्रतिबंध लगा कर किया था. ढ़ाई साल में सरकार बदलते पर फडणवीस – शिंदे सरकार ने भी आरे में पुनः कारशेड बनाने का पहला निर्णय लिया था. आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मेट्रो कारशेड पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया.

मेट्रो 3 पूरी तरह से भूमिगत परियोजना है जो अंधेरी के सीप्ज से बांद्रा होते हुए कफ परेड तक जाती है. इस परियोजना के सुरंग का काम पूरा हो चुका है. स्टेशन बनाए जा रहे हैं लेकिन कारशेड को लेकर पेंच फंसा हुआ था. महाविकास आघाड़ी सरकार ने आरे में बनने वाले मेट्रो कारशेड को शिफ्ट कर कांजूरमार्ग ले जाना चाहती थी लेकिन वह जमीन विवादों में फंसने के कारण वहां कारशेड नहीं बन सका. राज्य में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर बुलेट ट्रेन सहित सभी मेट्रो परियोजनाओं को गति मिलेगी.

Related Articles

Back to top button