Breaking Newsमुंबई
जरीमरी के झोपड़ों में लगी आग, आग बुझाने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर रवाना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गर्मी बढ़ने के साथ मुंबई (Fire in jarimari) में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. शनिवार को अंधेरी कुर्ला रोड साकीनाका बेस्ट बस स्टाप के पास जरीमरी के झोपड़ों में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को रवाना किया गया है(Fire breaks out in huts in Jarimari, three fire brigade vehicles rushed to the spot to extinguish the fire)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरीमरी में बने दो से तीन मंजिला झोपड़ों में शनिवार सुबह 9 बजे आग लग गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड जवानों ने आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसे लेवल एक की आग घोषित की गई है. खबर है कि आग तेजी से फैलती जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी जीवित हानि की सूचना नहीं मिली है.