Breaking News

रजा अकादमी के कार्यालय पर पुलिस का छापा

ऑफिस से बरामद हुए कागजात

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. त्रिपुरा में कथित हिंसा के नाम पर महाराष्ट्र के कई जिलों में दंगे की साजिश करने वाले रजा अकादमी पर बैन लगाने की मांग  बढ़ती जा रही है.  रजा अकादमी पर कार्रवाई करने का पुलिस पर दबाव भी बढ़ गया था. पुलिस ने बुधवार रात 3  बजे मालेगांव स्थित अकादमी के कार्यालय पर छापा मारा है. वहां से पुलिस ने कुछ पोस्टर और कागजात अपने कब्जे में लिया है.
रजा अकादमी ने त्रिपुरा मामले को लेकर बंद बुलाया था जिसके बाद भीड़ ने कई स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. अमरावती जिले में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है. रजा अकादमी के ऑफिस में पुलिस  दो घंटे छानबीन करती रही. वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है इस पर अभी पुलिस कुछ नहीं कह रही है. पुलिस ने कागजात बरामद करने की पुष्टि की है.
दंगे के बाद पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. रजा अकादमी के 4 लीडर भी एफआईआर दर्ज हैं.  लेकिन सभी फरार हैं. पुलिस ने दंगा करने वाले 2500 लोगों पर मामला दर्ज किया है. दंगाइयों को पकडऩे के लिए पुलिस ने टीमें बनाई है जो आरोपियों की सरगर्मी सेतलाश कर रही हैं. 
 रजा अकादमी ने मालेगांव सहित औरंगाबाद, अमरावती, नांदेड, सातारा यवतमाल में हिंसक आंदोलन किया था. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि रजा अकादमी के कौन से लीडर ने दंगे की साजिश को अंजाम दिया है. उनका इन दंगों में क्या रोल था.

Related Articles

Back to top button