
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government covid-19 revaised guide line) ने गाइड लाइन में एक दिन बाद बदलाव करते हुए 50% क्षमता के साथ जिम को खोलने का फैसला किया है.
शनिवार को जारी गाइड लाइन में जिम को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया था.
शनिवार को जारी गाइड लाइन में ब्यूटी सलून को बंद में शामिल नहीं किया गया था. रिवाइज्ड गाइड लाइन में ब्यूटी सलून को जेन्ट्स पार्लर की तरह ही 50% क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है. रिवाइज्ड गाइड लाइन में यह दो बदलाव किए गए हैं. सलून, जिम में केवल डबल वैक्सीन वाले ग्राहकों को प्रवेश दिए जाने और सलून, जिम में काम करने वाले कर्मचारियों भी फुल वैक्सीनेटेड होने चाहिए. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.