गोरेगांव फिल्म सिटी में आग से 4 सेट जले, आग बुझाने का प्रयास जारी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के गोरेगांव (Goregaon Film City Fire) स्थित दादा साहब फालके फिल्म सिटी में टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी आग में चार सेट जलकर राख हो गए. तेज हवा के आग आग की चपेट में दूसरे सेट भी आ गए जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. (Massive Fire in Goregaon Film City gutted 4 sets, efforts to extinguish the fire continue)
गोरेगांव फिल्मसिटी स्थित शूटिंग सेट पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई. दमकल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये आग शूटिंग सेट के ग्राउंड फ्लोर पर शाम के करीब 4 बजे लगी. शूटिंग सेट 2000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि ये आग आसपास में मौजूद अन्य टीवी शोज के सेट पर भी फैल गई जिसके चलते टीवी शो ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ के सेट भी आग की चपेट में आ गया.
आग के समय सभी सेट पर शूटिंग चल रही थी. उस समय कलाकार सपोर्टिंग स्टाफ मिला कर 1000 से भी अधिक लोग मौजूद थे. अचानक आग लगने से सभी सेट पर अफरातफरी मच गई. लोग खुद को बचाने के सुरक्षित स्थान पर भागने लगे.
शो चालकों पर लापरवाही का आरोप
इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, ‘सेट पर एक बाल कलाकार का सीन शूट किया जा रहा था जब अचानक आग लग गई. उन्होंने कहा कि फिल्मसिटी पर लगे अधिकांश सेट लकड़ी, बांस और तालपत्री से बने होते हैं. इसलिए आग तेजी से फैलती गई और करीब 4-5 सेट इसकी चपेट में आ गए.
300 एकड़ में फैले गोरेगांव फिल्मसिटी में अनेकों प्रकार की शूटिंग होती हैं. गुप्ता ने आरोप लगाया कि आग लगने के बाद 45 मिनट तक फायर ब्रिगेड यहां नहीं पहुंची. ये शो के चालकों की बड़ी लापरवाही है. हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग करते हैं कि इस घटना की जांच की जाए जिसके कारण हजारों मजदूरों की जान यहां खतरे में रहती है. उन्होंने शो के प्रोड्यूसर और चैनल पर लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की है. गुप्ता ने कहा कि फिल्मसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर की लापरवाही के कारण आग लगने के उपायों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. फिल्म सिटी में फायर ब्रिगेड केंद्र बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. इस आग में शूटिंग से संबंधित करोड़ों रुपए के उपकरण भी जलने की खबर है.
लेवल 3 की आग घोषित
आग तेजी से फैलते देख फायर ब्रिगेड ने तीसरे लेवल की आग घोषित की है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 12 फायर इंजन, 11 लंबी हौज लाइन, 6 छोटी हौज लाइन, 3 हाई प्रैशर फर्स्ट लाइन, 12 मोटर पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग को चारों तरफ से कवर कर लिया गया है.




