Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
राऊत, परब ही नहीं ठाकरे परिवार का सदस्य भी जाएगा जेल
शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट का दावा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट मीडिया से बातचीत में दावा किया कि संजय राऊत, अनिल परब ही नहीं ठाकरे परिवार का एक सदस्य भी जेल जाएगा. (Not only Raut, Parab, members of the Thackeray family will also go to jail)
शिरसाट ने कहा कि कोविड घोटाले के संदिग्ध आरोपी सुजीत पाटकर ने ईडी में गवाही दी है. पाटकर ने दावा किया था कि ईडी ने जबरन बयान दर्ज किया. उन्होंने कहा है कि मुझे डर दिखाकर मेरा बयान रिकॉर्ड कर लिया गया. इस बारे में संजय शिरसाट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या आपको पूछताछ के लिए बुलाया गया है? क्या आपने इसे अभी हिरासत में ले लिया? हत्या से आरोप साबित नहीं हो सकता. संजय शिरसाट ने कहा कि अगर आपके पास कोई दस्तावेज है और आप किसी अपराध में पकड़े जाते हैं, तो ही आपको सजा मिलेगी.
अगर आपने हत्या भी की है लेकिन कोई सबूत नहीं है तो कोर्ट उसे छोड़ देता है ना? अगर सबूत है तो आपको कहीं भी माफ नहीं किया जाएगा. इसलिए यह याचिका दायर करने से नहीं होता. वे बताते हैं कि जो भी उनकी मदद कर रहा है. अब आपका समय है. शिरसाट ने चेतावनी दी कि तुम्हें जेल जाना पड़ेगा.
शिरसाट से पूछा गया कि जेल कौन जाएगा. फिर उन्होंने सीधे-सीधे ये नाम लेकर हलचल मचा दी. इसमें सब कुछ है. संजय राऊत हैं, अनिल परब हैं, ठाकरे परिवार से कोई है ना? शिरसाट के दावे ने कोविड घोटाला करने वालों की सांसे फूलने लगी हैं.
शिरसाट ने कहा कि संजय राऊत सिर्फ प्रलाप करते हैं. उन्हें नहीं पता कि क्या कहना है. वे हेलीकॉप्टर उड़ाने, फूड डिप्लोमेसी की बकवास कर रहे हैं।’ ढाई साल तक कुर्सी पर नहीं बैठ पाने वाले मुख्यमंत्री को क्या यह बात जनता को बतानी चाहिए? यह आपकी गलती थी कि आप सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठ सके. एकनाथ शिंदे के पास जाने के लिए खाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. शिंदे कभी अकेले खाना नहीं खाते. उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ हर दिन चार से पांच विधायक होते हैं.
ठाकरे के पांच सांसदों के खिलाफ कार्रवाई
इससे पहले शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने यह कह कर सनसनी पैदा की है कि ठाकरे गुट के पांच सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राहुल शेवाले ने कहा है कि इन पांचों सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उन्होंने व्हिप का पालन नहीं किया. शेवाले के बयान के बाद जब ठाकरे गुट बौखला गया है.