Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई
“लाल सिंह चड्ढा” ओटीटी के भी रास्ते बंद
नेटफ्लिक्स ने किया मांगी रकम देने से इनकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सुपर फ्लॉप साबित हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए अब ओटीटी के रास्ते भी बंद हो गए हैं. (The Way Closed for Lal Singh Chadda on OTT platforms) बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद ओटीटी से उम्मीद थी लेकिन अब वह भी धूमिल नजर आ रही है.
‘लाल सिंह चड्ढा’ की पहले हफ्ते की कमाई सिर्फ 37 करोड़ है. यह पिछले कुछ सालों में आमिर के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म मानी जा रही है. आमिर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ भी फ्लॉप रही थी, लेकिन इस फ्लॉप फिल्म की एक दिन की कमाई 50 करोड़ तक हुई थी. हालांकि,अब यह भी कहा जा रहा है कि आमिर अपने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से जूझ रहे हैं. एंटरटेनमेंट की खबरों के मुताबिक आमिर और नेटफ्लिक्स ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमने-सामने हैं.
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान द्वारा ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डिजिटल राइट्स के लिए बहुत ज्यादा कीमत की मांग करने के बाद आमिर और नेटफ्लिक्स के बीच डील कैंसिल कर दी गई है. आमिर शुरू से ही चाहते थे कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो. क्योंकि आमिर को लगा था कि उनकी फिल्म को अच्छे दर्शक मिलेंगे और उसके जरिए फिल्म पूरी दुनिया में पहुंचेगी.
आमिर ने जब इस संबंध में नेटफ्लिक्स के लोगों से बात करना शुरू किया तो उन्होंने शुरुआत में नेटफ्लिक्स से फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए देने की मांग की थी. इसके साथ ही आमिर इस बात पर अड़े थे कि फिल्म नाटकीय रूप से रिलीज होने के बाद कम से कम 6 महीने तक ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी. इन सब में से नेटफ्लिक्स आमिर को सिर्फ 80 से 90 करोड़ रुपए देने को तैयार है. इस वार्ता के अंत में नेटफ्लिक्स ने कहा कि वे केवल 50 करोड़ रुपए का भुगतान करेंगे, लेकिन आमिर 125 करोड़ रुपए के आंकड़े पर अड़े रहे. नेटफ्लिक्स को यह कीमत थोड़ी ज्यादा लगी. इसी के चलते कहा जा रहा है कि आमिर और नेटफ्लिक्स के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है.
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सुपरफ्लॉप होने के कारण फिलहाल कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म आमिर जितनी रकम मांग रहे है, देने को तैयार नहीं है.ओटीटी प्लेटफॉर्म का मानना है कि जिस फिल्म का लोगों ने अपने प्लेटफॉर्म पर बहिष्कार किया था, उसे लेकर कोई भी डिजिटल मीडिया दर्शकों के गुस्से का सामना करने को तैयार नहीं है. फिलहाल यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए आमिर और फिल्म के निर्माताओं के लिए ‘वूट’ आखिरी विकल्प है.