Breaking Newsमुंबई

नाला सफाई में लापरवाही देख भड़के सीएम, बोले जिम्मेदार अधिकारियों पर करो कार्रवाई, अधिकारियों को नोटिस जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मानसून पूर्व मुंबई में हो रही नाला सफाई पर जल्द ही कुछ अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है. उचित तरीके से नाले की सफाई नहीं होने से तमतमाए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. (Seeing the negligence in cleaning, the CM got angry, said, take action against the responsible officers, notice issued to the officers)

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को सांताक्रुज मिलन सबवे के पास नाला सफाई का निरीक्षण किया. नालों में कूड़ा-करकट देख मुख्यमंत्री भड़क गए. उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए. सीएम के आदेश पर स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज विभाग के संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को सांताक्रुज के मिलन सबवे, अंधेरी (पूर्व) में गोखले ब्रिज, जोगेश्वरी में ओशिवारा नदी, पोइसर नदी, दहिसर नदी, आनंद नगर नाला का दौरा कर जल निकासी कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुंबई उपनगर पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, सांसद राहुल शेवाले, सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक प्रवीण दरेकर, विधायक अमित साटम, विधायक सुनील राणे, पूर्व मंत्री एवं विधायक विद्या ठाकुर, प्रकाश सुर्वे, विधायक मनीषा चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. दीपक सावंत, मनपा आयुक्त इकबाल चहल और अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलारासू , ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के, पूर्व नगरसेविका शीतल म्हात्रे, पूर्व नगरसेवक अमेय घोले, अभिजीत सामंत, विनोद शेलार, प्रवीण दरेकर सहित मनपा के संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री शिंदे ने शुक्रवार से ही नाली सफाई कार्यों का निरीक्षण शुरू कर दिया था. शनिवार को उन्होंने फिर से सांताक्रुज़, मिलन सबवे और मिलन सबवे के भूमिगत जल भंडारण टैंक कार्यों का निरीक्षण किया  मुख्यमंत्री शिंदे ने चेतावनी दी थी कि अगर मुंबई में नाले की सफाई का काम अच्छा है और पानी नहीं है तो संबंधित अधिकारियों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा और नाले की सफाई में गड़बड़ी होने और पानी होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री शिंदे ने पाया कि आज मिलन सबवे में नाले में गाद और कचरा था. नाला साफ नहीं होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

नालों की शिकायत के लिए अलग फोन लाइन  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में नाला सफाई का काम ठीक से नहीं हुआ वहां के नागरिक इसकी शिकायत करें. मुख्यमंत्री ने बीएमसी से नालों की सफाई के लिए अलग से फोन लाइन जारी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उक्त शिकायत पर बीएमसी तत्काल कार्रवाई करेगी. इस साल बारिश के मौसम में जलजमाव नहीं होना चाहिए. इस साल नालों में जमा कचरा निकासी का काम जोरों पर चल रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस साल बारिश के मौसम में पानी का जमाव नहीं होगा.

इस दीपावली से पहले शुरू होगा गोखले ब्रिज 

 अक्टूबर के अंत तक पूरा करे गोखले ब्रिज का काम   मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोखले ब्रिज का काम अक्टूबर के अंत तक पूरा करने की कोशिश करें. इसके लिए आवश्यक विशिष्ट प्रकार के स्टील की उपलब्धता के संबंध में मैंने स्वयं जिंदल से सीधे फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की गई है.

अधिकारियों को जारी हुई नोटिस

मुख्यमंत्री के आदेश पर मिलन सबवे के पास नाला सफाई ठीक से नहीं किए जाने पर बीएमसी चीफ इंजीनियर (SWD) विभास आचरेकर ने चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आचरेकर ने बताया कि उन्होंने यह नोटिस बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के आदेश पर जारी की है.

 

Related Articles

Back to top button