
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में बरसात के दौरान सड़कों की बदहाली (Mumbai’s roads deteriorated due to rain) सामने आ गई है. मनपा में शिकायत करने के बाद भी सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने की कार्रवाई में विलंब से नागरिक परेशान हैं. सड़कों में पड़े गड्ढों पर बीएमसी प्रशासन का कहना है कि उसने अब तक 7 हजार 211 गड्ढों को बंद किया है. शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर गड्ढों को भरा जा रहा है. बीएमसी सीमा के भीतर सड़कों पर गड्ढों की समस्या को दूर करने के साथ-साथ सड़कों के रख-रखाव के लिए मनपा प्रशासन द्वारा टीमों और ठेकेदारों की नियुक्ति सहित विभिन्न उपाय किए गए हैं. इस वर्ष1 अप्रैल 2022 से 7 जुलाई 2022 तक मनपा ने अपनी सीमा के भीतर सड़कों पर लगभग 7 हजार 211गड्ढों को भर दिया है. जिसका क्षेत्रफल लगभग 12 हजार 695 वर्ग मीटर है. पिछले साल इसी अवधि में मनपा ने करीब 10 हजार 199 गड्ढे भरे थे.
मुंबई शहर में करीब 2 हजार 055 किमी लंबी सड़कें हैं. इनमें से 1,255 किमी डामर और 800 किमी कंक्रीट की सड़कें हैं. डामर सड़कों में बिटुमेन के गुणों के कारण, मानसून के दौरान पानी के संपर्क में आने के कारण अक्सर गड्ढे हो जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा हर साल सड़कों पर गड्ढों की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न उपाय किए जाते हैं.शिकायत मिलने के बाद गड्ढों को भरने के लिए 48 घंटे की समय सीमा है, लेकिन कोल्डमिक्स तकनीक24 घंटे के भीतर गड्ढों को भरने का प्रयास कर रही है.
मनपा सड़कों पर बने गड्ढों को जल्द भरने का काम कर रहा है. वर्ली स्थित डामर प्लांट में निर्मित कोल्ड मिक्स की आपूर्ति मनपा के 24 प्रशासनिक विभागों को उनकी मांग के अनुसार नियमित रूप से की जाती है. अब तक 24 प्रशासनिक विभागों को लगभग 2,422 मीट्रिक टन ड्राई कोल्ड मिक्स की आपूर्ति की जा चुकी है. मनपा ने वार्डों को इस साल भी 2 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है. इसमें से 1.5 करोड़ रुपए निवारक उपायों के लिए और शेष 50 लाख रुपए गड्ढों को भरने के लिए निर्धारित किए गए हैं.
|