Breaking Newsऔरंगाबादमहाराष्ट्र
म्हाडा औरंगाबाद बोर्ड ने निकाला 849 फ्लैट और 87 प्लॉट की लॉटरी
2225 आवेदकों ने भरा था आवेदन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
MAHADA Lottery मुंबई. औरंगाबाद हाउसिंग एंड रीजनल डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) और म्हाडा हाउसिंग स्कीम के तहत औरंगाबाद, लातूर, जालना, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, उस्मानाबाद में लॉटरी निकाली. (MHADA Aurangabad board took out lottery of 849 flats and 87 plots) इन क्षेत्रों में बनाए गए 849 फ्लैट और 87 प्लॉट के लिए आज कम्प्यूटरिकृत लॉटरी निकाली गई. म्हाडा उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल डिग्गीकर के हाथों औरंगाबाद बोर्ड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में लॉटरी निकाली गई.
2225 आवेदको ने जमा किया था डिपॉजिट
घरों के लिए 3070 आवेदन पंजीकृत किए गए थे जिसमें से 2225 आवेदकों ने जमा राशि के साथ आवेदन जमा किए थे. औरंगाबाद बोर्ड म्हाडा द्वारा विकसित नए कंप्यूटर एप्लिकेशन म्हाडा हाउसिंग लॉटरी सिस्टम IHLMS 2.0 (इंटीग्रेटेड हाउसिंग लॉटरी मैनेजमेंट सिस्टम) का उपयोग करने वाला म्हाडा का दूसरा बोर्ड है.

बोर्ड द्वारा घोषित विभिन्न आवास योजनाओं के तहत 849 फ्लैटों में से 605 फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हैं. म्हाडा आवासीय योजना के तहत अति निम्न आय वर्ग के लिए 30 फ्लैट एवं 08 प्लॉट, निम्न आय वर्ग के लिए 37 फ्लैट एवं 28 प्लॉट, मध्यम आय वर्ग के लिए 102 फ्लैट एवं 49 प्लॉट, उच्च आय वर्ग के लिए 3 फ्लैट उपलब्ध कराए थे. इस समूह के अंतर्गत सभी आय वर्ग के 74 फ्लैट हैं और इस समूह के लिए आय सीमा में छूट दी गई है. ड्रॉ के बाद आवेदकों को मोबाइल पर एसएमएस, ई-मेल, एप और वेबसाइट पर ड्रा का परिणाम तुरंत भेज दिया गया था.