तीसरी मुंबई के लिए भूमि अधिग्रहण का जबरजस्त विरोध
सैकड़ों ग्रामीणों ने सिडको मुख्यालय का किया घेराव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पनवेल. महाराष्ट्र सरकार के नवी मुंबई के पास उरण इलाके में (Strong opposition to land acquisition for third Mumbai) तीसरे मुंबई बसाने का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण को रोकने के लिए उरण के आठ गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने बेलापुर स्थित सिडको मुख्यालय को घेर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि मुंबई में जगह की कमी के कारण राज्य सरकार ने तीसरी मुंबई बसाने की तैयारी में है. न्हावशेवा से शिवड़ी के बीच बन रहे ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना के पूरा होने से पहले राज्य सरकार ने तीसरी मुंबई के लिए भूमि अधिग्रहण का आदेश दिया था. सरकार का आदेश मिलने के बाद सिडको ने उरण तालुका के गांवों को भूमि अधिग्रहण करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. छुट्टी के बाद गुरुवार को सिडको मुख्यालय खुलते ही ग्रामीणों ने घेराव कर दिया.
सिडको अधिकारी उरण तालुका के सैकड़ों ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराने सिडको मुख्यालय पहुंच गए. ग्रामीणों ने दो घंटे से सिडको का मुख्य गेट जाम कर रखा है. न कोई भीतर जा रहा है और नहीं कोई बाहर आ रहा है.
इन गांवों का विरोध प्रदर्शन
उरण तालुका के नागाव, म्हातवली, रानवड, चणजे, नवघर, पागोटे, नवघर आणि बोकडविरा जैसे आठ गांवों के नागरिकों ने भूमि अधिग्रहण के लिए सिडको की नोटिस का विरोध कर रहे हैं.