बांद्रा में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट, 8 लोग घायल
मुंबई बना आग की राजधानी,15 दिन में 85 जगहों पर लगी आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बांद्रा स्थित गजदर बंध रोड पर फिटर गली के एक झोपड़े में सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 8 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को बांद्रा भाभा अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के अनुसार कई लोग 40 से 50 प्रतिशत जले हुए हैं. (LPG cylinder explosion in Bandra, 8 people injured)
तीन दिन में आग लगने यह की चौथी बड़ी घटना हुई है. जबकि पिछले 15 दिनों में मुंबई में 85 आग की घटनाएं हुईं हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड प्रमुख रविंद्र अंबुलगेकर ने बताया कि दिवाली के अवसर पर फोड़े गए पटाखों के कारण 79 स्थानों पर आग लगी थी बाकी आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हैं.
बांद्रा में सुबह 6.15 बजे सिलेंडर विस्फोट के कारण जिस घर में आग लगी थी वह एक मंजिला घर है. आग के कारण घर में रखा सभी सामान जल गया. घायलों में निखिल जोगेश दास (53) राकेश रामजनम शर्मा (38) अंथोनी पॉल थेंगल (65) कालीचरण माजीलाल कन्नौजिया (54) शाह अली जाकिर अली सिद्दीकी (31) शमशेर (50) संगीता (32) सीता (45) हैं. सीता ने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज चल रहा है. फायर ब्रिगेड के अनुसार आग को बुझा लिया गया है.




