Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

मायावती का बड़ा फैसला भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उत्तराधिकारी पद भी छीना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से मंगलवार रात बड़ी खबर सामने आई है. लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न केवल नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया बल्कि बीएसपी के उत्तराधिकारी का पद भी छीन लिया. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. (Mayawati’s big decision removed nephew Akash Anand from the post of National Coordinator of the party, also snatched the post of successor)

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबासाहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए मान्यवर कांशीराम और मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है. इसे आगे बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है. जबकि इनके पिता आनंद कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेगे. अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है.

लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद द्वारा विवादित बयान देने के कारण उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके बाद से आकाश को प्रचार और पार्टी कार्यों से अलग कर दिया गया था. अब मायावती ने बड़ा फैसला करते हुए उन्हें बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर के साथ उत्तराधिकारी से भी हटा दिया है.

Related Articles

Back to top button