बजट सत्र से पहले शिवसेना के सभी विधायकों को जारी हुआ व्हिप
उद्धव के साथ विधायकों को लग सकता है झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य विधानमंडल के सत्र से पहले, शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर चुन कर आने वाले सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. विधानसभा सत्र के समय सभी पार्टियां अपने विधायकों को व्हिप जारी करती हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा. (Whip issued to all Shiv Sena MLAs ahead of budget session)
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को शिवसेना पार्टी की मंजूरी दिए जाने के बाद प्रतोद भरत गोगावले ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. यह बैठक बजट सत्र की पृष्ठभूमि में बुलाई गई है. बैठक सुबह 10 बजे विधान भवन में होगी.इस बैठक में मुख्यमंत्री और शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और प्रतोद भरत गोगावले के मार्गदर्शन में होगी. इस बैठक में शिवसेना के धनुष बाण के चुनाव चिन्ह पर चुने गए सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है. यह व्हिप उद्धव के साथ वाले विधायकों के लिए झटका माना जा रहा है.
गौरतलब हो कि शिवसेना के सिंबल पर कुल 55 विधायक चुने गए हैं. साथ ही विधान परिषद के 12 सदस्य हैं. इनमें से 40 विधायक शिंदे गुट के साथ हैं. बाकी 15 विधायक और 12 विधान परिषद सदस्य ठाकरे के साथ हैं. शिंदे गुट ने इन विधायकों को अपने पास खींचने और ठाकरे की सेना को कमजोर करने की रणनीति बनाई है. इसी रणनीति के तहत सभी विधायकों को व्हिप जारी किया गया है. झाड़ चुके हैं. पालन नहीं करने वाले विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई की मांग की जा सकती है. क्या इस बैठक में ठाकरे गुट के विधायक जाएंगे? यह देखना महत्वपूर्ण है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी और उसके सिंबल पर फैसला कर लिया है, लेकिन मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में अब भी चल है. 21 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, ठाकरे गुट के विधायकों पर व्हिप लागू होने की संभावना बहुत कम है. यह मामला कोर्ट में होने के बावजूद शिंदे गुट, ठाकरे को भ्रमित करने की रणनीति बना रहा है. ठाकरे गुट के विधायकों का गला दबा कर ठाकरे के चेहरे से मुस्कान छीनने कोशिश की जा रही है. फिलहाल महाराष्ट्र में शुरू राजनीति लड़ाई कब खत्म होगी इसका अंदाजा भी लगाना कठिन हो गया है.




