Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर

सोमवार दोपहर मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Umesh pal Murder Case Update: शुक्रवार को प्रयागराज धूमनगंज में उमेश पाल  और गनर संदीप  Umesh pal Murder Case Arbaz kill in Police Encounter ) की हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश अरबाज को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया.  अरबाज के नेहरू पार्क इलाके में छिपे होने सुराग पुलिस को लगा था. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे ढ़ेर कर दिया. अरबाज को गंभीर हालत में स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (An accused in Umesh Pal murder case killed in encounter)
प्रयागराज पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल पर हमला करते समय अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था. अरबाज पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला था. हत्या के बाद से ही यूपी क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, पुलिस सभी  हमलावरों की सरगर्मी से तलाश कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार जब उसे सरेंडर करने के लिए पुलिस ने ललकार तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया. उसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली में बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था. उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को बेहद सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी. उमेश को घर के पास ही
फुटेज से एक-एक कर नौ हमलावरों की हुई पहचान
उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोली-बम से हमला करने वाले चार-छह नहीं बल्कि नौ से ज्यादा हमलावर थे.
इस बीच अतीक अहमद की पत्नी को अपने बेटों का एनकाउंटर किए जाने का भी ड़र सताने लगा है. शाइस्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एनकाउंटर से बचाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button