Breaking Newsउत्तर प्रदेशधर्म

रामलला पर जम कर हो रही धनवर्षा, चार दिन में मिला करोड़ों का दान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या ( Ayodhya) में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला (Ramlala) की मूर्ति स्थापना के बाद देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ-साथ मंदिर को भारी मात्रा में दान भी मिल रहा है. राम भक्त रामलला पर जम कर धन वर्षा कर रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी मात्रा में दान दिया जा रहा है. उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद रामलला अरबपति बन गए. (Money is raining heavily on Ramlala, donations worth crores received in four days)

राम मंदिर ट्रस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दान स्वीकार कर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, मंदिर के उद्घाटन के बाद पहले दिन 2 करोड़ 90 लाख, दूसरे दिन यानी 24 जनवरी को 2 करोड़ 43 लाख, 25 जनवरी को 8 लाख 50 हजार रुपए और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये दान में मिले हैं.
4 दिन में कुल- 7 करोड़ 8 लाख रुपए मिला दान

500 वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसके बाद दूसरे दिन से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

रामपथ और मंदिर क्षेत्र में सुबह से ही भक्तों की भारी कतार देखी जा सकती है. भारी ठंड और घने कोहरे के बाद भी राम लला का दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक 75 हजार भक्तों ने रामलला के दर्शन किए.

Related Articles

Back to top button