शिवसेना उद्धव गुट और वंचित का गठबंधन फिक्स
सोमवार एक बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में होगी घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ShivSena Vanchhit Bahujan Aghadi: मुंबई. शिवसेना उद्धव गुट और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख नेता आखिरकार अब एक साथ आने के लिए तैयार हो गए हैं. सोमवार को इस गठबंधन की घोषणा होगी. (Shiv Sena Uddhav faction and Vanchit’s alliance fixed)
शिवसेना विभाजन के बाद महाविकास आघाड़ी का कुनबा बढ़ाने के लिए उद्धव ठाकरे ने शिवशक्ति (Shivshakti) और भीमशक्ति ( BhimShakti) को एक साथ आने का नारा दिया था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के साथ बैठक भी हुई थी लेकिन सोमवार दोपहर एक बजे इस गठबंधन पर मुहर लगने जा रही है. सोमवार को उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray)और प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) संयुक्त पत्रकार परिषद में इसकी घोषणा करेंगे.
विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने कहा कि शिवशक्ति और भीमशक्ति कल एक साथ आ रहे हैं. शिवशक्ति,भीमशक्ति एक साथ आएं यह बाला साहेब के विचार थे. दानवे ने कहा कि इस गठबंधन में कांग्रेस और एनसीपी को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.
वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वे महाविकास आघाड़ी के दलों ( कांग्रेस – राष्ट्रवादी कांग्रेस) के साथ आने के लिए तैयार हूं. लेकिन वे साथ आ रहे हैं कि नहीं यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए. बहरहाल शिवसेना सुभाष देसाई और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मोकले का पत्रकार परिषद आमंत्रण पत्र में हस्ताक्षर किया गया है. जिसमें कहा गया है कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंड. प्रकाश आंबेडकर की संयुक्त पत्रकार परिषद एक बजे बाबा साहेब आंबेडकर भवन में आयोजित की गई है. इस पत्रकार परिषद में गठबंधन की घोषणा की जाएगी.