Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

बाबा सिद्दीकी हत्या केस के दो आरोपी यूपी एक हरियाणा का, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कल रात एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई पुलिस ने गोली मारने वाले तीन हत्यारों में से दो को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. तीसरा आरोपी अब भी पकड़ से बाहर है.  गिरफ्तार आरोपियों में गुरुमैल बलजीत सिंह हरियाणा और धर्मराज कश्यप यूपी का है. फरार आरोपी शिवकुमार गौतम भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपियों ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है.(Lawrence Vishnoi gang took responsibility of Baba Siddiqui’s murder, Salman Khan’s security increased. 15 teams of Mumbai Police engaged in search of third accused)

इस केस में लॉरेंस विश्नोई का नाम आने के बाद पुलिस ने अभिनेता सलमान खान और उनके बांद्रा आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी है. लॉरेंस विश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस विश्नोई साबरमती जेल में बंद है. आरोपियों को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 3 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे=

बाबा सिद्दीकी एनसीपी अजीत गुट के नेता थे. अजीत पवार रविवार अस्पताल पहुंच कर बाब सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की. इस बीच मुंबई पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस से आरोपियों की क्राइम कुंडली साझा करने के लिए संपर्क किया है.

मुंबई पुलिस ने तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 125, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आज उन्हें किला कोर्ट में पेश किया किया गया है.

मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 15 टीमों का गठन किया है.  तीनों आरोपी एक महीने से कुर्ला में किराए का घर लेकर रहते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से लेकर घर तक की की बार रेकी की थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत प्लानिंग के साथ की गई है.

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायर की गई जिसमें उन्हें तीन गोली लगी थी. लीलावती अस्पताल ने न्यूज बुलेटिन जारी कर बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनकी सांसें बंद हो चुकी थीं, जांच के मृत घोषित कर दिया गया था. फिलहाल बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के कूपर अस्पताल ले जाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button