महाराष्ट्र कक्षा 12 वीं बोर्ड का परिणाम घोषित, 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछली बार की अपेक्षा इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को की संख्या में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछली बार 94.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. (Maharashtra Class 12th Board Result Declared, 91.25 Percent Students Pass)
गुरुवार, 25 मई, 2023 को महाराष्ट्र HSC 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी. महाराष्ट्र में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी इस आधिकारिक वेबसाइट – mahahsscboard in, mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, और hsc.mahresults.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल, लगभग 14 लाख छात्र 21 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 91.25% छात्र में उत्तीर्ण हुए.
लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर
महाराष्ट्र कक्षा 12 वीं में इस बार लड़कियों का परिणाम बेहतर रहा. बोर्ड के मुताबिक, 89.14 फीसदी लड़कों की तुलना में 93.73 फीसदी लड़कियों ने एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है.
मुंबई का परिणाम सबसे कम
परीक्षा परिणाम में कोकण मंडल लगातार टॉप पर बना हुआ है. जब से कोकण मंडल बना है तब से वहां के छात्रों का परिणाम बेहतर रहा. इस बार कोकण मंडल ने मंडल का परिणाम 96.1%आया है. राज्य के नौ मंडल में मुंबई मंडल का रिजल्ट 88.13% आया है.
महाराष्ट्र कक्षा 12वीं बोर्ड परिणाम: मुख्य आकर्षण उपस्थित छात्रों की संख्या: 14,16,371 पास छात्रों की संख्या: 12,92,468 पास प्रतिशत: 91.25%
12वीं बोर्ड विभागवार परिणाम:
मंडलवार पास प्रतिशत कोल्हापुर – 93.28 फीसदी
अमरावती – 92.75 प्रतिशत
नागपुर – 90.35 प्रतिशत
मुंबई – 88.13 फीसदी
कोंकण – 96.01 प्रतिशत
पुणे – 93.34 फीसदी
लातूर – 90.37 प्रतिशत
नासिक – 91.66 फीसदी
औरंगाबाद – 91.85 फीसदी