4 पाकिस्तानी पहलवानों को रौंदने वाले देश के पहले फ्री स्टाइल कुश्ती के वर्ल्ड चैंपियन का निधन
26 जनवरी को सुबह मुंबई में हुआ निधन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश के प्रथम फ्री स्टाइल कुश्ती के वर्ल्ड चैम्पियन कमलाशंकर पांडेय (WWF world Champion Kamla Shankar panday passes away) का निधन हो गया. WWF में देश के पहले पहलवान ने 1994 में अमेरिका के हिटमैन हार्ट को परास्त कर वर्ल्ड चैंपियन बने थे.
26 जनवरी को सुबह हार्ट अटैक से पांडेय का दुखद निधन हो गया. पहलवान कमलाशंकर पांडेय का जन्म 9 जुलाई 1951 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले ग्राम छिवलहा में हुआ था. वे 72 वर्ष के थे. वे परिवार के साथ मुंबई में रहते थे.
पहलवान कमलाशंकर पांडेय ने पाकिस्तान लाहौर के मशहूर पहलवान आजम से 1981 आलेन में बराबरी का मुकाबला हुआ. आबूधाबी में मुहम्मद खान को हराया, दुबई में एशिया चैंपियन मजहरदार (फैसलाबाद) को पराजित किया. पाकिस्तान (लाहौर) के गोल्ड मेडलिस्ट इकराम इलाही को मस्कट में धूल चटा दिए थे. पाकिस्तान के ही झारा पहलवान को चुनौती दी थी कि वे जब, जहां चाहें मुझसे मुकाबला कर सकते हैं. एक से बराबरी और चार पहलवानों को पटखनी देने के बाद पाकिस्तान का कोई पहलवान पांडेय की चुनौती को कभी स्वीकार नहीं किया.

उनके दुखद निधन से भारतीय कुश्ती की बहुत बड़ी क्षति हुई है. उम्र होने के कारण वे प्रोफेशनल कुश्ती से दूर हो गए थे लेकिन अपने गांव तथा मुंबई में युवा पहलवानों को हमेशा प्रोत्साहित किया करते थे.




